जहरीली होती हवा से लड़ने के लिए दिल्ली को चाहिए एक ग्रीन पार्टी
सर्दियों की शुरुआत के साथ दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर बन चुकी है. राजधानी की हवा जहरीली हो चुकी है. इस गंभीर प्रदूषण में सांस लेने के लिए मजबूर लोगों खासकर वृद्धों, बच्चों और गंभीर बीमारियों के मरीजों का जीवन और स्वास्थ्य खतरे में है. अस्पतालों में साँस की बीमारी के मरीजों की भीड़ बेतरह बढ़ रही है. स्कूल बंद करने पड़े हैं. एनसीआर के कई उप-नगरों से लेकर उत्तर भारत के कई बड़े शहरों का यही या इससे भी बुरा हाल है. नतीजा, राजधानी का सबसे सुन्दर मौसम साल दर साल एक दु:स्वपन में बदल चुका है.